सिलिकॉन वैली में तेज़ी का दौर वापस आ गया है। नये आशावादी व्यवसायों के प्रतीक चिन्ह, एक बार फ़िर राजमार्ग 101 के किनारे के ऑफ़िस पार्कों की शोभा बढ़ा रहे हैं। किराये तो बढ़ ही रहे हैं, साथ-ही-साथ लेक टाहो जैसे रिज़ॉर्ट कस्बों में छुट्टी बिताने के लिए फैंसी घरों की माँग भी, जो कि सम्पत्ति संचित किये जाने का एक संकेत है। बे एरीया, सेमी कंडक्टर उद्योग का जन्मस्थान था तथा इसके चलते फलतीं-फूलतीं कंप्यूटर और इंटरनेट कंपनियों का भी। यहाँ के जादूगरों ने एक-से-बढ़कर-एक नगीने दिये हैं, जिनसे दुनिया भविष्य-लोक जैसी प्रतीत होती है। जिनमें, टच-स्क्रीन फ़ोन से लेकर, विशाल पुस्तकालयों को चुटकियों में खंगालने से लेकर, हजारों मील दूर से किसी ड्रोन को उड़ाने का सामर्थ्य तक सम्मिलित हैं। 2010 के बाद से इसकी व्यावसायिक गतिविधि के पुनरुत्थान से लगता है कि प्रगति डंके की चोट पर हो रही है।
इसलिए यह एक विडम्बना भी लग सकती है कि सिलिकॉन वैली में कुछ लोग यह सोचते हैं कि यह स्थान निश्चल है और कई दशकों से नवाचार (अर्थात नए विचार/उत्पाद/प्रक्रिया उत्पन्न करने) की दर ढ़ीली पड़ती जा रही है। PayPal (पेपैल) के संस्थापकों में से एक और Facebook (फ़ेस्बुक) में पहले बाहरी निवेशक, पीटर टील का कहना है कि अमेरिका में नवाचार [की हालत], "ख़स्ता हालत और मरे हुए के बीच में कहीं है।" सभी प्रकार के क्षेत्रों के इंजीनियर भी इसी तरह की निराशा की भावनाएँ साँझा करते हैं। और अर्थशास्त्रियों के एक छोटे लेकिन बढ़ते समूह को लगता है कि आज के नवाचारों के आर्थिक प्रभाव, अतीत के नवाचारों की तुलना में धुमिल पड़ सकते हैं।
[ ... ]
इलेक्ट्रोनिक चिप्स की सस्ती प्रॉसेसिंग शक्ति की शह में हर ओर नवाचार अंकुरित हो रहे हैं। कंप्यूटर प्राकृतिक मानवीय भाषा समझने लगे हैं। केवल अपने शरीर की हरकतों के माध्यम से लोग वीडियो गेम को नियंत्रित कर रहे हैं—एक टेक्नॉलजी जिसे जल्द ही व्यापार की दुनिया में काफ़ी उपयोग में लाया जा सकता है। तीन-आयामी मुद्रण (थ्री-डिमेन्शनल प्रिंटिंग) वस्तुओं के विभिन्न जटिल रूपों को तेज़ी से बनाने में सक्षम है और यह जल्द ही मानव ऊतकों (टिशू) तथा अन्य जैविक सामग्री [बनाने] की ओर अग्रसर हो सकती है।
कोई नवाचार निराशावादी "शेख़ चिल्ली के सपनों" जैसा मान, इन्हें नकार भी सकता है। लेकिन यह विचार इतिहास से छत्तीस के आँकड़े पर है कि टेक्नॉलजी की छत्रछाया में बढ़ती विकास दर में उतार-चढ़ाव आने के बजाय [क्या] उसे या तो लगातार बढ़ते रहना चाहिए या लगातार गिरते रहना चाहिए। यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो के चैड सायवर्सन, इशारा करते हैं कि विद्युतीकरण के युग के दौरान उत्पादकता में वृद्धि अनिमियित थी। महत्वपूर्ण विद्युत नवाचारों की अवधि, 19वीं सदी के अंतिम भाग और 20वीं के शुरुआती भाग, के दौरान विकास दर धीमी थी; फ़िर वह तेज़ी से बढ़ी।